बंद करे

विजय दिवस 16 दिसम्बर 2017

  • प्रारंभ: 16/12/2017
  • समाप्ति: 16/12/2017

स्थान: एजेंसी चौक पौड़ी

विजय दिवस पर हम भारतीय सेना के बहादुर जवानों को सलाम करते हैं और बांग्लादेश की मुक्ति के लिए सीमाओं पर लगातार लड़ने वाले जवानों की जीत को याद करते हैं। उन सभी को श्रöाजंलि दें जिन्होंने 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश को आजादी मिली। सभी नायकों और शहीदों को शत शत नमन…..1971 में पाकिस्तान के साथ युद्व की बरसी के मौके पर आज पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी गढ़वाल, श्री सुशील कुमार, विधायक पौड़ी श्री मुकेश कोहली, पूर्व विधायक श्री मोहन सिंह गाॅववासी समेत पूर्व सैन्य अधिकारियों ने एजेंसी पौड़ी में बने शहीद स्मारक में  शहीदों को श्रद्धंजलि अर्पित की। विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में वर्ष 1971 युद्ध में प्रतिभाग करने वाले सैनिकों एवं शहीद परिवारों की विरांगनाओं को सम्मानित किया गया। जिले के शहीद सैनिकों, शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीद राज्य आंदोलनकारियों का स्मरण करते हुए 02 मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती छैला देवी, श्रीमती माया देवी, पूर्व सैनिक शौर्य चक्र विजेता कैप्टन दरबान सिंह, कैप्टन राजेन्द्र सिंह गुसांई, श्री जगमोहन राणा, श्री मातबर सिंह नेगी, श्री सते सिंह, श्री जगदीश सिंह, श्री मंगल सिंह, सीपीओ श्री राजेन्द्र सिंह, सुबेदार श्री रघुनाथ सिंह नेगी, श्री जगमोहन सिंह, हवलदार श्री मातबर सिंह, श्री महिपत सिंह, श्री श्याम लाल पोखरियाल, श्री भरत सिंह भंडारी, श्री अजयपाल भंडारी, श्री मातवर सिंह रावत व श्री कुंदन सिंह रावत को जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मोहन सिंह रावत गांववासी, विधायक श्री मुकेश कोहली व नगर पालिका अध्यक्ष श्री यशपाल बेनाम के द्वारा शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके जी0जी0आई0सी0 पौड़ी एवं डी0ए0वी0 की छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार ने कहा कि शहीदों के सम्मान से ही वीरों की वीरगाथा पीढ़ियों तक पहुंचगी। इस उपलक्ष्य पर जिलाधिकारी गढ़वाल ने जनपद के वर्ष 1971 भारत-पाक युद्ध के वीर सैनिकों एवं विरांगनाओं के डाक्यूमेंट फाइल बनाये जाने के निर्देश दिये ताकि आनी वाली भावी पीढ़ी को इन वीर सैनिकों की गाथा से अवगत कराया जाय, जिससे जनपद के नवयुवकों में देश प्रेम एवं बलिदान की भावना को प्रोत्साहन दिया जा सके। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने वर्ष 1971 भारत-पाक युद्ध के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। विजय दिवस कार्यक्रम 2017 का शुभारम्भ एजेंसी चैक स्थित शहीद स्मारक, पुस्तकालय भवन से किया गया, जिसमें मा0 विधायक, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं जिलाधिकारी गढ़वाल ने शहीद स्मारक में जाकर शहीदों को श्रद्वाजंलि/पुष्पाजंलि अर्पित की तथा वीर सैनिकों को स्मरण किया।

जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी श्री मुकेश कोहली एवं पूर्व विधायक,मंत्री श्री मोहन सिंह रावत गाॅव वासी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी गढ़वाल श्री सुशील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, पौड़ी सुश्री रमणीत चीमा, ले0 कर्नल एसएन शर्मा, अपर जिलाधिकारी, श्री रामजी शरण शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, श्री करन सिंह रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, गंगा प्रसाद उनियाल आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति, कर्मचारी गण, स्कूली छात्राएॅ, तथा 1971 युद्ध के वीर सैनिक एवं शहीद सैनिकों अद्र्वागनी उपस्थित रही।