नीलकंठ महादेव मंदिर
ऋषिकेश से 32 कि.मी. बैराज के माध्यम से और 22 किलोमीटर राम झूला के माध्यम से दूर स्थित यह जगह धार्मिक उत्साह, पौराणिक महत्व और खूबसूरत परिवेश मिला जुला संगम है। एक पौराणिक कथा के अनुसार, इस जगह का नाम भगवान शिव से लिया गया है। यह माना जाता है कि यहां भगवान शिव ने जहर का सेवन किया था, जो ‘समुद्र मंथन’ के दौरान उत्पन्न हुआ था। इस वजह से भगवन शिव का गला रंग में नीला हो गया था, इसलिए भगवन शिव को नीलकंठ नाम दिया गया था। सदियों पुराने मंदिर अपनी आकाशीय आभा और पौराणिक महत्व को संजोय रखे हैं। नीलकंठ महादेव स्वर्गश्राम से 22 किमी दूर है। 12 कि.मी. ट्रैक्केबल सड़क घने जंगलों से घिरी हुई है । सिंचाई और वन विभाग के विश्राम गृह यहाँ पर उपलब्ध है।