• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

क्यूंकालेश्वर मंदिर

आठवीं शताब्दी इस शिव मंदिर की स्थापना शंकराचार्य द्वारा पौड़ी की यात्रा के दौरान हिंदू धर्म के पुनरुत्थान के रूप में की गयी थी । मंदिर पौड़ी और आसपास के इलाकों में बहुत प्रसिद्ध है, लोगों का मंदिर के मुख्य देवताओं- भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय में बहुत अधिक आस्था और  विश्वास है। मुख्य मंदिर के एकदम पीछे  अन्य देवताओं भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता के मदिर हैं। यहां से  हिमालय पर्वतमाला के साथ-साथ अलकनंदा घाटी और  पौड़ी शहर का एक मंत्रमुग्ध दृश्य दिखता है।