ई-डिस्ट्रिक्ट
ई-डिस्टिक्ट परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है । ई-डिस्टिक्ट परियोजना भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना है , जिसमें कि प्रमाण पत्र , शिकायत एवं सूचना अधिकार , जन वितरण प्रणाली , पेन्शन, खतौनी , राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। इन सभी सेवाओं का हस्तान्तरण जन सुविधा केन्द्र के माघ्यम से किया जायेगा.
पर जाएँ: http://edistrict.uk.gov.in
जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी गढ़वाल
स्थान : पौड़ी गढ़वाल | शहर : पौड़ी | पिन कोड : 246001
ईमेल : edmpauri[at]gmail[dot]com