आपदा प्रबंधन पौड़ी गढ़वाल का मॉक ड्रिल
- प्रारंभ: 16/06/2021
- समाप्ति: 16/06/2022
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशों के क्रम में जनपद गढ़वाल में दिनांक 16/06/2021 को आपदा मोक ड्रिल का आयोजन किया गया | मोक ड्रिल का उद्देश्य आपदा के समय संचार व्यवस्था (मोबाइल कनेक्टिविटी ) घटना स्थल पर पूर्ण रूप से बाधित हो जाने पर वायरलेस सेट के माध्यम से रेस्क्यू टीमों से संपर्क स्तापित करते हुए घटना स्थल पर खोज एवं रहत कार्य सम्पादित किया जायेगा |