शौर्य दिवस (कारगिल विजय दिवस) 26.07.2018
- प्रारंभ: 26/07/2018
- समाप्ति: 26/07/2019
जनपद में जिला प्रशासन तथा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के संयुक्त तत्वाधान से शौर्य दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी महोदय समेत पूर्व सैनिकों व आम
नागरिकों ने कारगिल शहीदों को नमन कर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किये। श्री सुशील कुमार जिलाधिकारी गढ़वाल ने शहीद सैनिक के आश्रितों को शाॅल भेंट कर उनको सम्मानित किया।
इस मौके पर जीजीआईसी की छात्राओं की ओर से कई देश भक्ति गीत व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलाधिकारी महोदयस ने निबंध प्रतियोगिता के तहत विजेता व उपविजेता
छात्रों को पुरस्कार बांटे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यामंदिर, जीआईसी, जीजीआईसी, एमआईसी तथा डीएवी के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडिट्स ने एजेन्सी चैक से माल रोड, धारा रोड चैक होते हुए
कलक्ट्रेट परिसर तक मार्च पास्ट किया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री सुशील कुमार, जिलाधिकारी गढ़वाल ने करगिल युद्ध के अमर शहीदों को याद
किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने ध्वजारोहण कर कारगिल शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि देश की
सीमाओं पर तैनात जवानों ने अपने प्राणों की बली देकर हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुराने समय से ही सैन्य सेवा में जाने की गौरवमयी परम्परा रही है
जो कि आज भी कायम है। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक स्वैच्छिक भाव से देश की सेवा में जाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी महोदय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
उत्तराखंडवासियों को सौभाग्यशाली बताया। कहा कि राज्य के हर एक परिवार में एक-एक सदस्य सेना में भर्ती होकर देश हित में निःस्वार्थ भाव से तैनात है। उन्होंने कार्यक्रम में
जीजीआईसी की छात्राओं की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को सराहनीय बताया।
श्री सुशील कुमार, जिलाधिकारी गढ़वाल ने भिंताई निवासी वीर चक्र विजेता शहीद कुलदीप सिंह की माता कमला देवी, युद्ध में घायल मंजखोली निवासी नायक (से.नि) त्रिलोक सिंह रावत एवं
सिमल्थ निवासी नायक (से.नि) दलवीर सिंह को शाॅल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विद्यामंदिर की गार्गी ध्यानी प्रथम, एमआईसी की हिमांशी द्वितीय तथा जीआईसी के कुलदीप नेगी तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में
जीआईसी के भाष्कर प्रथम, जीजीआईसी की कुमकुम नौटियाल द्वितीय तथा डीएवी की कोमल तृतीय रही। इसके अलावा जिलाधिकारी महोदय ने बीई के छात्र रोहित बिष्ट, बी टैक के छात्र
राहुल चैहान, बी टैक की छात्रा प्रियंका गुसांई, बी टैक के छात्र अमित नेगी तथा बी टैक की छात्रा रक्षा बिष्ट को सरकार की ओर से दी जाने वाली सैनिक आश्रित छात्रवृत्ति भी वितरित की।
कार्यक्रम में मेजर करन सिंह (से.नि.), पूर्व सैनिक श्री सत्य प्रसाद धस्माना आदि ने कारगिल युद्ध के वृत्त चित्र पर रोशनी डाली। कहा कि उत्तराखंड के सैनिकों ने इस युद्ध में अदम्य साहस
का परिचय दिया। कहा कि इस युद्ध में उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने बढ़चढ़ कर देश हित में अपने प्राणों की आहूतियां दी। उन्होंने कहा कि राज्य से इस युद्ध में 75 सैनिकों ने सहादत
प्राप्त की। जिसमें से 17 रणबांकुर पौड़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीप्ति सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा, कर्नल श्री पारस
बसनेत, क0 (से.नि.) श्री आनंद कुमार थपलियाल आदि उपस्थित रहे।