नंदा देवी मेराथन दौड
- प्रारंभ: 26/05/2018
- समाप्ति: 26/05/2018
दिनांक 26.05.2018 को नंदा देवी मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवाओं के लिए संगलाकोटी से बिजोरापानी तक सात किलोमीटर दौड़ तथा श्री राजीव बन्दूणी की अगुवाई में 40 किलोमीटर सतपुली से बिजोरापानी मैराथन दौड़ आयोजित की गयी। जहॉ 07 किमी दौड़ में प्रथम स्थान शांता कुण्डलिया, द्वितीय सूरज रावत में तथा तृतीय स्थान सुमित ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में अंजना बिष्ट प्रथम, द्वितीय खुशबु रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 40 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान शेरू जोशी, द्धितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अभिनव निराला व मोहित घिण्डियाल ने प्राप्त किया। दौड व मैराथन विजेताओं को जिलाधिकारी, श्री सुशील कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। यह मैराथन दौड राजीव बंदूणी के नेतृत्व में आयोजित की गयी, मैराथन दौड़ को चौबट्टाखाल विधायक प्रतिनिधि राजेश सिंह, थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान, वेदप्रकाश वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। धावकों का जगह-जगह लोगों के द्वारा प्रोत्साहित किया गया और ताली बजाकर उनका स्वागत किया। उक्त दौड़ के समापन पर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभागी निखरकर आयेगें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय -2 पर किया जाना चाहिए।