जिले के मानचित्र
पौड़ी गढ़वाल की भूमि बर्फ से लदे हिमालय की चोटियों, प्राकृतिक घाटियों, नदियों, घने जंगलों और मेहमाननवाजी एवं समृद्ध संस्कृति से पूर्ण लोगों से आशीषित हैं। पौड़ी गढ़वाल जिला कोटद्वार के ‘भाबर’ क्षेत्रों की तलहटी से लेकर 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धुधोटोली के आत्मा को मोहने वाले घास के मैदानों में तक भिन्न भिन्न है जो सर्दियों के महीनों के दौरान बर्फ से ढकी रहती है ।पौड़ी गढ़वाल के अधिकांश स्थानों में हिमाच्छादित हिमालयी भव्यता का एक लुभावना दृश्य पेश करता है ।जिला पौड़ी गढ़वाल जो चमोली, नैनीताल , बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों से घिरा है । अपने शहरो एवं गाँव से हिमालयों का एक विशाल दृश्य पेश करता है ।हिमालय की भव्यता और उसकी पर्वत श्रृंखला जिले में कहीं से भी देखा जा सकती है।