पर्यटनपर्व 2018
- प्रारंभ: 16/09/2018
- समाप्ति: 27/09/2018
भारत सरकार के निर्देशो के क्रम में जिला पर्यटन विभाग एवं जिलाधिकारी श्री सुशीलकुमार के सार्थक प्रयासों से ‘देखो अपना देश’ थीम पर जनपद में 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक पर्यटन पर्व 2018 का आज दिनांक 16.09.2018 को जनपद के कंडोलिया मैदान से शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम के तहत माउण्टेन बाइकिंग रैली पौड़ी से खिर्सू तक आयोजित की गयी,जिसमें प्रतिभागियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा बढ़चढ कर प्रतिभाग किया गया।